Posted inGeneral News

ताराचन्द गुप्ता ने गौ-सेवा कर मनाया अपना 75 वां जन्मदिवस

श्री गौपाल गौशाला के अध्यक्ष

झुंझुनूं, श्री गौपाल गौशाला के अध्यक्ष ताराचन्द गुप्ता ने अपना 75 वां जन्मदिवस गौ-सेवा कर मनाया। इस अवसर पर सपरिवार गुप्ता ने गौशाला पहुंचकर गौ-सेवा में गौ-दान किया, एक वर्ष के लिए गौमाता को गौद लिया एवं गौवंश को केले, गुड़ एवं हरा चारा खिलाया। ताराचन्द गुप्ता ने गौशाला के सभी कर्मचारियों को नगद उपहार के साथ डनलप कम्पनी की चरण पादुकाएं भेंट कर सभी को अल्पहार करवाया। गौशाला प्रबन्ध समिति सचिव सुभाष क्यामसरिया एवं दिनेश चन्द्र ढंढारिया द्वारा ताराचन्द गुप्ता को शॉल ओढाकर, माल्यार्पण कर गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हे जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके दिर्घायू होने की कामना की गयी। सपरिवार उपस्थिती में ताराचन्द गुप्ता ने केक काटकर अपने 75 वें जन्मदिवस की खुशियां भी सभी से साझा की। इस अवसर पर गौशाला प्रबन्ध समिति सचिव सुभाष क्यामसरिया, दिनेश चन्द्र ढंढारिया, अनिल गुप्ता, सुनील गुप्ता, सीए नितिन गुप्ता एवं मनोज बंसल सहित अन्य परिवार जन उपस्थित थे।