Posted inGeneral News

तीन और पॉजिटिव मरीज पंहुचे स्वस्थ होकर अपने घर

32 में से 20 लोग उपचार के बाद पहुंचे घर

झुंझुनू, विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के बढ रहे ग्राफ के बीच जिले के लिए सुखद खबर आ रही है। जिले का नाम सबसे पहले प्रदेश में पहले तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से चर्चा में आ गया था। लगातार मरीजों की संख्या बढकर 41 पंहुच चुकी है। मगर इन सबके बीच जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि जिले के 41 में से 32 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके है और इन 32 में से 20 लोग उपचार के बाद घर भी पंहुच चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह दूतड ने बताया कि आज शुक्रवार को जिले के तीन कोरोना पेसेंट घर लौट आऎं है, इनमें झुंझुनू के बाकरा रोड, इस्माइलपुर एवं कोलाली का मरीज शामिल है।