Posted inGeneral News

तीन सितम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों के अन्तर्गत जिले में

सीकर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह भूकर ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों के अन्तर्गत जिले में पट्टा वितरण अभियान के तहत 3 सितम्बर को फतेहपुर की माण्डेला बड़ा, लक्ष्मणगढ़ की राजपुरा, रहनावा, धोद की बाडलवास, दांतारामगढ़ की लामियां, अलौदा, पिपराली की सिंहासन, गुंगारा, खण्डेला की सुजाना, बासड़ी, श्रीमाधोपुर की सरगोठ, सीमारला जागीर, पाटन की मोकलवास(झरिण्डा) में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।