Posted inGeneral News

तहसीलदार विपुल चौधरी को मिला ईओ का अतिरिक्त कार्यभार

नवसृजित नगरपालिका दांता के

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] हाल ही में सरकार द्वारा बजट के दौरान नवसृजित नगरपालिका दांता के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार तहसीलदार विपुल चौधरी को दिया गया हैं। तहसील क्षेत्र के साथ ही नगरपालिका दांता के कार्यों का जिम्मा भी तहसीलदार विपुल चौधरी के पास रहेगा। आज से दांता कस्बे में नगरपालिका के समस्त नियम लागू होंगे। प्रत्येक आवेदन नगरपालिका दांता के नाम से स्वीकार्य होंगे। अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभालते ही तहसीलदार विपुल चौधरी ने कहा कि दांता नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता एवं साफ सफाई को लेकर कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय में इंदिरा रसोई शुरू होगी।