Posted inGeneral News

तेज धूप से बढ़ी गर्मी, दोपहर में पंखे शुरू

अंचल में तेज धूप ने गर्मी और बढ़ा दी है। सोमवार को सुबह से मौसम साफ रहो और तेज धूप खिली रही। तेज धूप के कारण दोपहर पंखों की रफ्तार बढ़ा दी। इधर, किसानों ने कहा कि मौसम साफ रहे तो ही अच्छा क्योंकि सभी फसलें पकाव की स्थिति में एवं चना एवं सरसों की फसल की कटाई जारी है। किसानों ने बताया कि चना एवं सरसों की फसल खलियानों में है यदि बारिश होती है तो उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है। वहीं गेहूं की फसल भी करीब-करीब पकाव की स्थिति में है और होली के बाद गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो सकती है।