Posted inGeneral News

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में जीरो डिग्री से निचे पहुंचा तापमान, आज 14 जिलों में कड़ाके की ठंढ का अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंढ का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन तापमान जीरो डिग्री बना हुआ है। ओस की बूंदें बर्फ की तरह आसमान से टपक रही है। वहीँ आज रविवार को 5 जिलों में शीतलहर और 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को प्रदेश के तीन शहरों को छोड़कर बाकी सभी शहरों में न्यूनतम तापमान सिनेगल डिजिट में पहुंच गया।

लगातार प्रदेश में जीरो डिग्री तापमान

जानकारी के लिए बता दे की अब प्रदेश में ठंढ जमने लग गई है। माउंट आबू (सिरोही) में लगातार दूसरे दिन (शनिवार) तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शेखावाटी और जयपुर संभाग के जिलों में सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ( IMD Update ) जयपुर के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राज्य में तेज सर्दी, शीतलहर और कोहरा रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे राजस्थान का मौसम

पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो शनिवार को उत्तर-पूर्वी और उत्तर-दक्षिणी जिलों (जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और अजमेर के आंशिक जिलों में) में घना कोहरा रहा। कोहरे के साथ ही इन जिलों में कोल्ड-वेव ( Cold Wave ) चली और दिन में भी गलन वाली सर्दी रही।

माउंट आबू के बाद फतेहपुर (सीकर) में कल सबसे ज्यादा सर्दी रही, जहां का न्यूनतम तापमान (9​ डिग्री तक गिरकर) 2.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। फतेहपुर, सीकर, अलवर के ग्रामीण एरिया में पाला पड़ना शुरू हो गया।

तापमान में बड़ी गिरावट

पहड़ों की बर्फबारी से राजस्थान में ठंढ रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। वहीँ पिछले हफ्ते हल्की धुप से जो राहत मिली उसका असर अब खत्म सा हो गया है । अधिकांश शहरों में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे दर्ज हुआ। दिन में सबसे ज्यादा ठंड पिलानी (झुंझुनूं) में रही। यहां अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

जयपुर, सीकर में अधिकतम तापमान 18-18 डिग्री सेल्सियस,

श्रीगंगानगर में 18.2, कोटा में 17.6, अलवर में 18.5,

अजमेर में 18.2, वनस्थली (टोंक) में 18.8,

चूरू में 16.9, सिरोही में 17.4,

करौली में 16.8, झुंझुनूं में 16,

दौसा में 18.9 और उदयपुर में 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम ड्राय रहेगा। वहीँ IMD अपडेट के अनुसार आने वाले दिन में कोहरे का कहर देखने को मिलेगा।