Posted inGeneral News

थाना कोतवाली फतेहपुर में सीएलजी की बैठक आयोजित

विभिन्न धार्मिक त्यौहार को लेकर

फतेहपुर, थाना कोतवाली में सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद राय मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक समिति के सदस्यों के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें सीएलजी सदस्यों के साथ अगले माह में आने वाले विभिन्न धार्मिक त्यौहार को लेकर चर्चा हुई। जिसमें सभी समाजो को शांति बनाए रखने की अपील की तथा बैठक में दिए गए सुझावों व समस्याओं का निस्तारण किया गया । इस दौरान बैठक में जालु राम सहायक उप निरीक्षक व सदीक मोहम्मद तथा सीएलजी सदस्य सुरेन्द्र महिचा, सांवर मल बिजारणियां, आबिद अली पड़िहार, गिरधारी चाकलाण, प्रमोद जोशी , भवानी शंकर चोटिया मो इशहाक , मो रफीक सहित काफी सदस्य मौजूद रहे।