Posted inGeneral News

थानाधिकारी के जन्मदिन पर थाना परिसर में लगाए पौधे

थाना पचेरी कलां में

पचेरी [हर्ष स्वाम ] थाना पचेरी कलां में थानाधिकारी भरतलाल मीणा के जन्मदिन पर नई पहल की शुरुआत करते हुए थाना परिसर में पौधे लगाए गए। थानाधिकारी भरत मीणा ने बताया कि मेरे जन्मदिन पर सहयोगी पुलिसकर्मियों ने पौधे लगाकर जन्म दिन मनाया। थाना परिसर की नई बिल्डिंग में 11 पौधे लगाए गये तथा सभी पुलिसकर्मियो ने पौधों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी थानाधिकारी को जन्मदिन की बधाई दी‌। इस अवसर पर पूर्व सरपंच ओम प्रकाश बोहरा, हैड कांस्टेबल भीम सिंह, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह, एडवोकेट दीपेंद्र सिंह यादव, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश बड़ी पचेरी आदि उपस्थित रहे।