Posted inGeneral News

थाने पर ही मास्क तैयार कर बांटने वाली महिला कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

थोई थाने की महिला कांस्टेबल शीला मीणा का

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] अजीतगढ़ थाना क्षेत्र सहित आसपास के इलाको मे श्रमिको, सफाईकर्मी, ईंट भट्टा मजदुर, आमजन सहित सरकारी कार्यालयो के कर्मचारीयों को थाने पर ही मास्क तैयार कर बांटने वाली थोई थाने की महिला कांस्टेबल शीला मीणा का हौंसला अफजाई करते हुये सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंह सिंगला ने सोमवार को पांच हजार रूपये नगद मय प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। महिला कांस्टेबल शीला ने लॉकडाउन मे डूयूटी सहित स्वंय, थाना स्टॉफ सहित अन्य लोगो की मदद से अब तक पांच हजार से अधिक मास्क तैयार कर बांटने का काम सराहनीय कार्य किया है। उल्लेखनीय है की इससे पहले शीला जयपुर रैंज आईजी से भी सम्मानित हो चुकी है। जयपुर रैंज आईजी एस.सेगाथिर के निर्देशानुसार शीला अब खाकी कलर मे मास्क बनाने मे जुट गई है।