Posted inGeneral News

थर्मामीटर हेतु 51 हजार रुपये भेंट

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु

चूरू, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु डॉ. एफ.एच.गौरी की प्रेरणा से हाजी मश्ताक कुरेशी (जमात चूरू), हाजी साजिद कुरेशी, जाकिर कुरेशी, इमाम मौलाना इमरान व याकूब थीम ने आज शनिवार को जिला कलक्टर संदेश नायक को थर्मामीटर के लिए 51 हजार रुपये का चैक भेंट किया है।हाजी मुश्ताक कुरेशी ने बताया कि चूरू में कोरोना वॉरियर्स को पानी, ज्यूस पिलाने की कार्यवाही भी कर रहे हैं।