Posted inGeneral News

भाजपा वालों ने काले मास्क पहन जुलूस निकाला

नारेबाजी कर सीएम का पुतला जला जताया विरोध

राजलदेसर,बिजली दरों व स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी तथा राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार सुबह विरोध जताया। सुबह 11 बजे मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा, कार्यक्रम प्रभारी नंदलाल सुरोलिया सहप्रभारी नरेंद्र जांगिड़ व महामंत्री मदन दाधीच के नेतृत्व में काले मास्क पहने दर्जनों कार्यकर्ता सुभाष चौक पर इकट्ठा हुए यहां से जुलूस के रूप में रवाना होकर नारेबाजी करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के एईएन दफ्तर पहुंचे तथा सीएम के नाम का ज्ञापन एईएन सुखराम मीणा को सौंपा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम अशोक गहलोत का पुतला भी जलाया। इस मौके पर भगवानाराम प्रजापत, राजेश गर्ग, शंकर खडोलिया, खेमराज पारीक, दीनदयाल स्वामी, दीपाराम जाट, झुमरमल नाई, पवन झेडू, भैराराम प्रजापत, युवा मोर्चा अध्यक्ष शीतल खडोलिया, घासीराम मेघवाल, नानूराम कत्थक, मानसिंह, धनपत शर्मा, मूलचंद सोनी, मंगतदास, भगाराम प्रजापत, पवन नाई, विष्णु प्रजापत, लालचंद प्रजापत, टोनू पांडे, लालचंद पांडे, पप्पू नाई, किसनाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।