Posted inGeneral News

प्रवेश द्वारा में लगी राम दरबार की मूर्तियों को तोड़ने का मामला, उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

सुजानगढ़ में सालासर सड़क मार्ग पर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सुजानगढ़ में सालासर सड़क मार्ग पर प्रवेश द्वारा में लगी राम दरबार की मूर्तियों को तोड़ने के विरुद्ध में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर तारानगर में भाजपाइयों ने उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से भाजपाइयों ने प्रवेश द्वार का पुनः निर्माण कर रामदरबार की मूर्ति पुनः स्थापित करने तथा जनमानस को आहत करने वाले इस कृत्य दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही को मांग की है। समय रहते दोषियों पर कार्यवाही न करने पर भाजपाइयों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर हरि इन्दोरिया, राकेश टाक, शिव कुमार शर्मा, त्रिलोक रैगर, सेठी पेंटर, चुन्नीलाल सैनी, विशाल शर्मा, गजानन्द जांगिड़, समीर खान सहित भाजपाई उपस्थित थे।