Posted inGeneral News

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में पाठ्य सामग्री वितरण एवं 5 बच्चो को आई. टी. आई. कोर्स का खर्च वहन किया गया

लायंस क्लब सीकर द्वारा

सीकर, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब सीकर ने प्रांतपाल महोदय के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीडिंग एक्शन प्लान के तहत हाउसिंग बोर्ड के पीछे बस्ती में स्थित करणी विकास संस्थान में लॉयन डॉ जे. पी. गोयल. के आर्थिक सहयोग से पाठ्य सामग्री एव बिस्किट वितरण किये गए । संस्था में सेवानिवृत्त कर्मचारी शैतान सिंह कविया द्वारा बच्चो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है । लायंस क्लब सीकर ने संस्था के 5 होनहार बच्चो को आई. टी. आई. कोर्स का खर्च वहन करने का जिम्मा लिया है। इस अवसर धोद तहसीलदार गोकुलदान खिडिया सहित रीजन एडवाइजर लायन राजीव लोचन शर्मा, अध्यक्ष लायन अशोक शर्मा, सचिव कृपाल सिंह, कोषाध्यक्ष लायन गणेश अग्रवाल, लायन शिवकुमार अग्रवाल, लायन नवरंग अग्रवाल, लायन प्रहलाद राय टांक उपस्थित थे।