Posted inGeneral News

अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा- कोर्ट की मांग जायज है। आप थोड़ा सा इंतजार करें

झुंझुनू, सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खुलवाने को लेकर वकीलों का काफी समय से धरना चल रहा है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों का भी वकीलों को लगातार समर्थन मिल रहा है। आज रणजीत सिंह चंदेलिया के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सूरजगढ़ में कोर्ट खुलवाने और कोर्ट के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करने के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने वकीलों की बात को गंभीरता से लेते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा- कोर्ट की मांग जायज है। आप थोड़ा सा इंतजार करें। सब्र का फल मीठा होता है। आपकी बात पर अमल किया जायेगा। आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहें, आपको निराश नहीं किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में रणजीत सिंह चंदेलिया के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मान, अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज डिग्रवाल आदि शामिल रहे।