Posted inGeneral News

सरदारशहर के किसान को बीस हजार रुपए का पुरस्कार

मंडी समितियों द्वारा ई नाम के माध्यम से

चूरू, कृषि उपज मंडी समिति (अनाज), बीकानेर के सभागार में कृषि विपणन विभाग खंड बीकानेर के क्षेत्राधिकार की मंडी समितियों द्वारा ई नाम के माध्यम से जारी कृषक उपहार कूपनों की निकाली गई लॉटरी में सरदारशहर के नंदलाल को बीस हजार रुपए का पुरस्कार निकला है। क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा के मुताबिक, लॉटरी में पचास हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार कृषि उपज मंडी समिति, श्री डूंगरगढ़ के भागीरथ तथा 30 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार कृषि उपज मंडी श्री डूंगरगढ़ के खेताराम को मिला है। कृषि उपज मंडी समिति सरदारशहर के नंदलाल को बीस हजार रुपए राशि का तीसरा पुरस्कार मिला है।