Posted inGeneral News

स्कूटी वितरण के आक्षेपों की पूर्ति 20 नवम्बर तक करवाए

विशेष योग्यजन निदेशालय की ओर से

झुन्झुनू, विशेष योग्यजन निदेशालय की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों का वर्ष 2022 – 23 की बजट घोषणा संख्या 57 के अंतर्गत स्कूटी वितरण के संबंध में निदेशालय में वी.सी. का आयोजन किया गया। वी.सी. में उपस्थित जिलाधिकारियों द्वारा स्कूटी हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में आक्षेप पूर्ति करवाने हेतु समयावधि बढवाने हेतु निवेदन किया था । इसलिए आक्षेपों की पूर्ति हेतु 20.11.2022 तक की अवधि निर्धारित की गई हैं। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो असफाक ने दी।