Posted inGeneral News

कच्ची बस्ती के वाशिंदों को मौके पर जाकर किया लाभान्वित

निम्नतम जीवन यापन करने वाले 25 परिवारों की पहचान की

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग केे निर्देशानुसार सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की मंशानुरूप कच्ची बस्ती वासियों को लाभान्वित करने के लिए जन सुविधा शिविर का आयोजन किया जाकर मौके पर उन्हें लाभान्वित किया गया।आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से आयोजित शिविर में बस्ती वासियों को वृद्धावस्था पेंशन, खाद्य सुरक्षा, जनआधार एवं अन्य योजनाओं यथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, पालनहार की जानकारी दी गई। मौके पर ही पांच वृद्धावस्था पेंशन, तीन पालनहार योजना के योग्य लाभार्थियों की पहचान कर पेंशन स्वीकृति हेतु सामाजिक अधिकारिता विभाग, चूरू को सूची उपलब्ध करायी गयी एवं एक लाभार्थी जीता देवी को मौके पर ही विभाग की ओर से पीपीओ विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया गया।

शिविर के दौरान बस्ती में गरीबी रेखा से निम्नतम जीवन यापन करने वाले 25 परिवारों की पहचान की गयी, जिनको खाद्य सुरक्षा में सम्मिलित किया जा सकता है। इसकी रिपोर्ट जिला रसद अधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी है। साथ ही कैम्प के दौरान तीन नये जन आधार कार्ड का नामांकन, दस जनआधार कार्ड में संशोधन व सदस्यों को जोडन का कार्य किया गया तथा 25 परिवारों को ई-जनआधार कार्ड वितरित किये गये। कैंप के दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार तंवर, सांख्यिकी सहायक जयरत्न द्वारा बस्ती के पात्र परिवारों के चयन संबंधित कार्य में सहयोग किया गया एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिला सांख्यिकी कार्यालय के रविन्द्र कचौरिया एवं संगणक तेजपाल ने कैम्प के दौरान राशन कार्ड एवं जनआधार के सीडिंग के कार्य के साथ ही ई-जनआधार कार्ड उपलब्ध करवाया।