Posted inGeneral News

सविधान जागृति यात्रा का भव्य स्वागत किया गया

अम्बेडकर नवयुवक सेवा समिति के द्वारा

पलसाना (राकेश कुमावत) कस्बे में आज सविधान जागृति यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान के युवाओं में जनजागृति हेतु 14 जिलों में 4100 कि.मी. 106 दिन की प्रथम चरण में पौधारोपण करते हुए साइकिल यात्रा के तहत सविधान जागृति यात्रा 22 अगस्त 2020 शान्ति शिक्षा विहार सूरतगढ़ से 6 दिसम्बर 2020 जिला नागौर तक चलेगी जिसमें राजेन्द्र के. निब्बाण व उनके मिशनरी साथियों के साथ पलसाना में पहुचे जिनका अम्बेडकर नवयुवक सेवा समिति के द्वारा स्वागत किया।