तीन भाइयों के बीच रास्ते के विवाद का हुआ समाधान

सीकर, ग्राम पंचायत सिहोड़ी में दिलीप सिंह राठौड़ उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में हुआ जिसमें विकास अधिकारी हरि सिंह चारण, तहसीलदार जयपाल सिंह, नायब तहसीलदार नेहा वर्मा एवं सरपंच सुंदर सिंह भावरिया उपस्थित रहे। शिविर में अपने वर्षों पुराने रास्ते की विवाद को लेकर तीन भाई झाबरमल, सुभाष और मुकेश शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ के समक्ष उपस्थित हुए। इन तीनों भाइयों के बीच रास्ते का विवाद काफी समय से कोर्ट में चल रहा है जिससे इनके आपसी रिश्तों में भी कड़वाहट आ गई है। उपखंड अधिकारी की समझाइश का परिणाम यह हुआ कि तीनों भाई आपसी विवाद को समाप्त कर कर कोर्ट केस को भी खत्म करने पर सहमत हो गए। बुधवार का दिन तीनों भाइयों के लिए खुशी एवं रिश्तो में मिठास लेकर आया। अंत में तीनों भाई शिविर प्रभारी का धन्यवाद देते हुए खुशी-खुशी घर को लौट गए।