Posted inGeneral News

कर्नल रामकुमार सिंह बिजारणिंया के पोते का एनडीए में चयन होने पर खुशी की लहर

पुणे में शुरू होने वाले 147 वें कोर्स के लिए

झुंझुनूं, भारतीय सेना में अफसर बनने के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे में शुरू होने वाले 147 वें कोर्स के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया में शौर्य प्रताप सुपुत्र विक्रम प्रताप एडवोकेट माता सुशीला ने मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त कर, मोहर सिंह का बास (तन-बेरला) जिला झुंझुनू का मान बढ़ाया है। शौर्य प्रताप कर्नल रामकुमार सिंह बिजारणिया (हाल निवास जयपुर) का पोता है। जिसका एनडीए में चयन होने पर दलीप सिंह,अनिल,अजीत सिंह राजबाला बिजारणियां, ईशा, अभिनव, संदीप, मुलचंद, रोहिताश, महावीर, जयप्रकाश, सत्यवीर आदि ने मिटाई बांट कर खुशी मनाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।