Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Hightech Railway Station : एयरपोर्ट के तर्ज पर जल्द तैयार होगा राजस्थान के ये रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

Jaisalmer Hightech railway station: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजस्थान के जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पूनविकास किया जा रहा है और काम अब अंतिम चरण में है। यहां लिफ्ट्स और सुविधाजनक चीज लगा दी गई है। टोटल 140 करोड़ की लागत से इस स्टेशन को चकाचक बनाया जा रहा है।

एयरपोर्ट के जैसा दिखेगा जैसलमेर स्टेशन

निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जैसलमेर स्टेशन एयरपोर्ट के जैसा दिखेगा। उम्मीद है कि अगले महीने तक इसका काम पूरा कर लिया जाए। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है यह स्टेशन

जैसलमेर का रेलवे स्टेशन पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है यही वजह है कि यहां यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी। स्टेशन के बाहरी हिस्सों में जैसलमेर का प्रसिद्ध पीला पत्थर लगाया जा रहा है वही डिजाइन में भी जैसलमेर की सैकड़ो साल प्राचीन स्थापत्य कला का समावेश दिख रहा है।

यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

स्टेशन पर 10 लिफ्ट और 10 एक्सीलेटर लगाए गए हैं। इससे बुजुर्ग महिलाएं और दिव्यांगों को आने-जाने में सुविधा होगी।

स्टेशन पर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 6 मीटर चौड़े और 2 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है।

स्टेशन पर लगभग 8327 वर्ग मीटर क्षेत्र पर मुख्य स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया गया है।यह मुख्य ओवर ब्रिज राजस्थान किस सभ्यता को दिखाएंगे।