Posted inGeneral News

Gold Price Update Today : सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी! ₹3060 की बढ़ोतरी के साथ ये है आज 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट

Gold Price Update Today: अगर आप भी सोना खरीदने का मूढ़ बना रहे है तो बता दे की सोने की कीमतों में इस हफ्ते जबरदस्त बढ़ोतरी देखि गई है , जानकारी के लिए बता दे की देश में सोने की कीमत में वीकली बेसिस पर एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 3060 रुपये की तेजी दर्ज हुई है। वहीं 22 कैरेट की कीमत 2800 रुपये बढ़ी है। आज 16 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125230 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोने में भाव में बढ़ोतरी का कारण

जानकारों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सप्ताह के दौरान मजबूत वैश्विक संकेतों, डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी सरकार के शटडाउन ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया।

वहीँ अब इस शटडाउन के खत्म होने के बाद जारी होने वाले आर्थिक आंकड़े, सोने के लिए अगला बड़ा बूस्ट साबित हो सकते हैं।आइए जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है…

दिल्ली में आज सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 125230 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 114800 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में गोल्ड का रेट

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 114650 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125080 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पुणे और बेंगलुरु में कीमत सोने की कीमतें

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 125080 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 114650 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 114800 125230
मुंबई 114650 125080
अहमदाबाद 114700 125130
चेन्नई 114650 125080
कोलकाता 114650 125080
हैदराबाद 114650 125080
जयपुर 114800 125230
भोपाल 114700 125130
लखनऊ 114800 125230
चंडीगढ़ 114800 125230

बता दे की ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन प्राइवेट बैंक का कहना है कि गोल्ड साल 2026 में 5000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच सकता है।