Posted inGeneral News

टीडी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे भाजपा नेता

प्रशासनिक अधिकारियों से की बातचीत

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) पिछले कई दिनों से क्षेत्र में टीडी दल ने खेतों में अपनी दहशत फैला रखी है जिसकी वजह से किसान काफी परेशान है तथा काफी किसानों की फसल टीडी दल ने बर्बाद कर दी है। ऐसे में आज बुधवार को कस्बे के फ़तेहपुर के गांवो टीडियो का समाचार प्राप्त होने पर तुरंत गांव खुड़ी, सरदारपूरा, ठिठावता, बिरानीय, माण्डेला की सीमा पर भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष विनोद महला मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा किसानों से फसल की खराबी के बारे में बातचीत की पहले से मौजूद तहसीलदार दमयंती कंवर तथा अन्य टिड्डी नियंत्रण अधिकारियों से वार्तालाप कर किसानों की फसल बचाने का आवश्यक कार्रवाई का निर्देश किया।