Posted inGeneral News

टिकुपूरा के बीपीएल की बिल्लु सैनी ने रूपये देकर की सहायता

धूड़ाराम गुर्जर की

सिंघाना(प्रशांत कुमावत) टिकुपूरा में गरीबी बीपीएल धुङाराम गुर्जर का बरसात से मकान ढहने के मामले में व्यवसाई बिल्लु सैनी ने पीड़ित की नगद रूपये देकर सहायता दी। जानकारी के अनुसार बीपीएल का मकान ढहने के कारण खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर होना पड रहा है। घर का खाने का सामान बरसात से खराब हो गया। कपड़े भी सारे खराब हो गए पशुओं का चारा था वह भी बरसात से खराब हो गया। पीड़ित परिवार की सहायता करने कस्बे के टेंट व्यवसाई बिल्लू सैनी ने पीडि़त परिवार के घर जाकर कपड़े व खाने के सामान के लिए 51 सो रुपए की सहायता राशि पीड़ित परिवार को सौंपी। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए आगे भी मदद का आश्वासन दिया है।