Posted inGeneral News

IND vs PAK Final Live Update : आज भारत-पाकिस्तान की 41 साल बाद भिड़ंत, मुकाबले से जुड़ा हर अपडेट यहाँ देखें

IND vs PAK Asia Cup Final Live: आज भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है। वहीं बता दें कि भारत आज एशिया कप 2025 के अंदर लगातार तीसरा मैच हराकर पाकिस्तान को सबसे बड़ा जख्म देने वाला है।

41 साल के इतिहास के बाद पहली बार होगा जब एशिया कप के अंदर बाहर पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

भारतीय टीम इस एशिया कप में अभी तक अपराजिता रही जबकि पाकिस्तान दो बार भारत के सामने ही अपने देख चुका है।

Live Updates
08:48 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final: फाइनल में बस ये करते ही महा रिकॉर्ड बना देंगें अभिषेक, रोहित-युवराज को पहले ही पछाड़ चुके

IND vs PAK Asia Cup Final Live : अभिषेक लगातार अपनी खतनाक बेटिंग से अपने नाम कई रिकॉर्ड कर रहे है। अगर अब फाइनल में वो 6 छके और लगा देते है तो बड़े बड़े रिकॉर्ड टूट सकते है।

क्योंकि एशिया कप 2025 में 19 छक्के लगा दिए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक बहुराष्ट्रीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वाधिक हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और अपने गुरु युवराज सिंह को पहले ही पीछे छोड़ चुके है

IND vs PAK Asia Cup Final:

अभिषेक का अगला लक्ष्य है सिकंदर रजा का रिकॉर्ड तोड़ना, जिन्होंने टी20 विश्व कप क्वालिफायर 2023/24 टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए 24 छक्के लगाए थे। यानी अभिषेक को एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ छह और छक्के लगाने हैं, और वह आईसीसी के 12 फुल मेंबर नेशंस के खिलाड़ियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

07:35 (IST) 28 Sep 2025
Asia Cup 2025 के फाइनल में भारत पाकिस्तान की ये होगी संभावित प्लेइंग 11 टीमें

भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे।

पाकिस्तान की टीम: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, सूफियान मुकीम।

06:26 (IST) 28 Sep 2025
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच को कहाँ लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले को भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

06:12 (IST) 28 Sep 2025
Today there will be a historic clash in India-Pakistan

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ इस बार हाथ ना मिलाना भी चर्चा बना हुआ है। पाकिस्तान तेज गेंदबाज लगातार अब शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाज बिल्कुल शांति से उन्हें अपनी शानदार बैटिंग से जवाब दे रहे हैं।

बता देगी इस मुकाबले के अंदर अभिषेक शर्मा पर पूरी टीम की नजर रहेगी क्योंकि एशिया कप 2025 में और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है और उन्होंने पिछले दोनों मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रखी है।