IND vs PAK Asia Cup Final Live: आज भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है। वहीं बता दें कि भारत आज एशिया कप 2025 के अंदर लगातार तीसरा मैच हराकर पाकिस्तान को सबसे बड़ा जख्म देने वाला है।
41 साल के इतिहास के बाद पहली बार होगा जब एशिया कप के अंदर बाहर पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
भारतीय टीम इस एशिया कप में अभी तक अपराजिता रही जबकि पाकिस्तान दो बार भारत के सामने ही अपने देख चुका है।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले को भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ इस बार हाथ ना मिलाना भी चर्चा बना हुआ है। पाकिस्तान तेज गेंदबाज लगातार अब शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाज बिल्कुल शांति से उन्हें अपनी शानदार बैटिंग से जवाब दे रहे हैं।
बता देगी इस मुकाबले के अंदर अभिषेक शर्मा पर पूरी टीम की नजर रहेगी क्योंकि एशिया कप 2025 में और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है और उन्होंने पिछले दोनों मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रखी है।