Posted inGeneral News

सरदारशहर में चार नमूने लिये

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान

चूरू, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने चार नमूने लिये। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 08 जुलाई 2022 को चार नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया की सरदार शहर में मसाले व मिठाई के 4 सैंपल लिए। सरदारशहर के खेतेश्वर जोधपुर स्वीट्स से रसगुल्ला मिठाई का एक नमूना लिया गया है। जय जगदंबा स्वीट होम से मावे का एक नमूना लिया गया है। निर्मला उद्योग सरदारशहर से लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर मसाले के दो नमूने लिए गए। मसाला उद्योग संचालकों को साफ सफाई रखने व शुद्ध मसाले बनाकर बेचने के लिए पाबंद किया गया। चारों नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी