Onion Price Hike : . किसानों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान के सीकर जिले में काफी मात्रा में प्याज पैदा होते है। अब देश से प्याज के निर्यात पर लगी पाबंदियां हटते ही थोक व खुदरा बाजार में इसका सीधा असर देखने को मिला है।
जानकारी के लिए बता दे कि एक सप्ताह के भीतर प्याज के थोक भावों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लंबे समय मंदी का सामना कर रहे किसान भाइयों को हल्की राहत मिली है। व्यापारियों की माने तो प्याज के भावों में आई तेजी से जहां एक ओर आमजन को महंगे भावों में प्याज मिलेगा वहीं प्याज उत्पादक किसानों को उनकी मेहनत का मोल मिलने लगा है।
15 रूपए से ज्यादा पहुंची कीमतें
सीकर मंडी में इस समय अलवर, नासिक सहित स्थानीय क्षेत्रों से भी प्याज की बोरियां आ रही है। पिछले दिनों जहाँ दो रूपए तक ही प्याज के भाव मिल रहे थे वहीँ अब सीकर मंडी में इन दिनों प्याज के थोक भाव औसतन पन्द्रह से सोलह रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं जबकि एक सप्ताह ये थोक भाव 6 से 7 रुपए तक बोले जा रहे थे।
सीकर, रसीदपुरा, अलवर, नासिक से प्याज आने लगा है। गौरतलब है कि सीकर जिले में सर्दी के सीजन में प्याज की खेती से सीधे तौर पर करीब पचास हजार किसान जुड़े हुए हैं। अचानक आये इस उछाल के बाद किसानों के चेहरों पर हल्की मुस्कान देखने को मिली है।