Posted inGeneral News

एबीएन स्कूल में डॉ.बावलिया को दी श्रद्धांजलि

झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई द्वारा संचालित

झुंझुनूं, झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई द्वारा संचालित चुणा का चौक राणी सती रोड़ स्थित आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूल कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ.दयाशंकर बावलिया के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। डॉ.दयाशंकर बावलिया आरएसएस के विभाग संघ संचालक होने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए थे। शोक सभा में बताया गया कि डॉ.दयाशंकर बावलिया के आकस्मिक निधन से समाज को भारी क्षति पहुंची है उनके समाज में अविस्मरणीय योगदान को हम कभी नहीं भुला पाएंगे । शोक सभा के इस अवसर पर विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई और विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्य, विद्यालय निदेशक डॉ.अंशु लीला व विद्यालय प्रधानाचार्य अनीता महमिंया व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।