आजादी की साल बने गोशाला में फहराया तिरंगा

75 वें अमृत महोत्सव के तहत

दांतारामगढ़, [ प्रदीप सैनी ] देश की आजादी की साल 1947  में बना दांता का श्री गोपाल गौशाला में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत  श्री गोपाल गोपाल में गौभक्तों द्वारा तिरंगा फहराया गया । गौसेवा के लिए दांतावासी हमेशा तत पर रहते है , गोशाला में  वर्तमान में भामाशाहों द्वारा काफी  कार्य करवाया जा रहा है । गौ सेवकों द्वारा गौ सेवा  की जा रही है ।भामाशाह बीएल मित्तल द्वारा काफी कार्य करवाया जा रहे है साथ ही गुरुवार को इनके द्वारा हर  गुरुवार को 2.5 क्विंटल का दलिया गोमाताओ को खिलाया जा रहा है। गौशाला में दांता के जनप्रतिनिधियों सहित अनेक लोग  सेवाएं प्रदान करते है।दांता के भामाशाहों द्वारा काफी सहयोग किया जा रहा है।  दांता में भरतकुमार द्वारा ओम गौसेवा केंद्र बनाकर गौ सेवा की जा रही जिसमें भी काफी संख्या में गौसेवक व डाक्टर सेवाएं प्रदान कर रहे है।