Posted inGeneral News

टू चाईल्ड पॉलिसी का कानून हो देशभर में लागु

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] टू चाईल्ड पॉलिसी कानून देशभर में प्रभावी तरीके से लागु हो इसके लिए देशभर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपे जा रहे है। देश में बढ़ती जनसंख्या से होने वाले नुकसान के बारे में फाउंडेशन लोगों को जागरूक कर रहा है। 16 जनवरी तक देशभर में विभिन्न जिलों में कानून को प्रभावी तरीके से लागु करने के लिए फाउंडेशन द्वारा धरना, प्रदर्शन व ज्ञापन के माध्यम से आवाज को संसद तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। फाउंडेशन का विस्तार करते हुए राजस्थान प्रभारी बजरंग सोमरा ने जिले में रामकुमार सहारण को अध्यक्ष, सुमित कुमार को समन्वयक, तथा उमेश शर्मा को प्रचार प्रसार का काम सौंपा वहीं कृष्ण कुमार कुमावत को शेखावाटी अंचल का कोर्डिनेटर नियुक्त किया। उन्होनें बताया कि पूर्व मंत्री व सांसद संदीप बालियान 28 दिसम्बर को टू चाईल्ड पॉलिसी का प्राईवेट बिल संसद में पेश करेगें।