Rajasthan News : राजस्थान में इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल बुधवार को बीकानेर दौरे पर रहे। बैठक के दौरान उनका बड़ा एक्शन देखने को मिला जिसके चलते उन्होंने डिस्कॉम के कामकाज की समीक्षा के दौरान प्रबंध निदेशक ने नोखा के जेईएन सहित दो कार्मिकों को निलम्बित करने तथा तीन अभियंताओं को चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए। यह कार्रवाई उन्होंने जयपुर रोड स्थित जोधपुर डिस्कॉम संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
यहां समझिये पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दे कि डॉ. भंवरलाल ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा कि इस समय नोखा के काकड़ा गांव में एक साथ 8 अवैध ट्रांसफार्मर उपयोग कर बिजली चोरी का मामला सामने आने पर निदेशक ने नाराजगी जताई।
इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने इसके लिए नोखा के कनिष्ठ अभियंता अजयपाल सिंह व तकनीकी कर्मचारी राजेंद्र कुमार को जिम्मेदार मानते हुए निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित कर दी।
इन अधिकारियों को दी गई चार्जशीट
लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर सहायक अभियंता (पवस) नापासर, सहायक अभियंता (ग्रामीण) नोखा तथा कनिष्ठ अभियंता भामटसर को चार्जशीट देने के लिए निर्देश तकनीकी निदेशक को दिए।
किसानों को जल्द मिलेगें कृषि कनेक्शन
जानकारी के लिए बता दे कि इसी दौरान प्रबंध निदेशक ने तय सीमा में कार्य पूरे कराने और स्मार्ट मीटर ( Smart Meter ) को लेकर उपभोक्ताओं में फैली भ्रांतियों को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लंबित कृषि कनेक्शनों पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रबंध निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को रबी सीजन से पहले सभी लंबित कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।