Posted inGeneral News

उदयपुरवाटी में एसपी झुंझुनूं ने किया कोरोना यौद्धाओ का सम्मान

एकता पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राव ईश्वर सिंह का हुआ सम्मान

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] कस्बे में जमात के पास स्थित गणपति रिसोर्ट में झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने उदयपुरवाटी में लॉक डाउन के दौरान जिन कोरोना योद्धाओं ने सराहनीय कार्य किया था उनको कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधिक्षक झुंझुनूं ने कहा कि जिस प्रकार लॉक डाउन के दौरान सभी ने सहयोग किया वैसे ही अभी आमजन को जागरूक करने के लिए सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को तुरंत टोकना व रोकना है। दो गज की दूरी रखनी आवश्यक है। मास्क पहनना जरूरी, पुलिस अधिक्षक ने उदयपुरवाटी में लॉक डाउन के दौरान जिन लोगों ने सराहनीय कार्य किया उनको सम्मानित कर रहे थे। ऐसे ही लॉक डाउन के दौरान एकता पब्लिक स्कूल की तरफ से भी लॉक डाउन में सराहनीय कार्य करने पर विद्यालय के चेयरमैन राव ईश्वर सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय को सम्मान पत्र मिलने पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. संतोष सिरोही ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।