Posted inGeneral News

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा कल रींगस में

नई ग्रीन फील्ड फाउन्ड्री के उद्घाटन कार्यक्रम में

उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा 12 जुलाई (शुक्रवार) को रींगस आएंगे। जिला कलेक्टर सी.आर.मीना ने बताया कि उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री मीणा जयपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे रींगस पहुंचेंगे तथा बी -51, एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र में नई ग्रीन फील्ड फाउन्ड्री के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उद्योग मंत्री मीणा दोपहर 2 बजे रींगस से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।