Posted inGeneral News

मुख्यमंत्री जनसहभागिता के तहत 50 लाख की लागत से बनने वाले चार कमरो की लगाई नींव

राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय दांता में

दांतारामगढ़, [ लिखा सिंह सैनी ] राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय दांता में आज मुख्यमन्त्री जनसहभागिता योजना के तहत 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाले चार कमरे मय बरामदा के निर्माण की नींव भामाशाह बी.एल.मित्तल के प्रेरक घीसालाल छीपा के द्वारा लगाई गई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश वर्मा , महावीर सेरुडिया , बनवारीलाल पारीक , मनोहर लाल चेजारा , एसडीएमसी सदस्य पूर्व सरपंच हरकचन्द जैन , घीसाराम वर्मा , सुरेश बजाड , अनिल खेतान , पवन कुमार शर्मा , अमित काला , कालूराम नायक , पाँचूलाल खांडेकर आदि उपस्थित रहे ।

उल्लेखनीय है क़ि उक्त कमरो के निर्माण के लिए भामाशाह बी.एल.मित्तल ने 20 लाख रूपए की राशि समसा कार्यालय सीकर में जमा करवाई है । भामाशाह मित्तल के द्वारा पूर्व में भी विद्यालय में भौतिक सुविधा , छत की जापानी तकनीक से मरम्मत एवं कम्प्यूटर लेब का निर्माण में करीब 30 लाख रूपए खर्च किए , साथ ही भामाशाह मित्तल के आर्थिक सहयोग से कस्बे में श्री गोपाल गौशाला में चारा भण्डार , श्री नलापति बालाजी के टीन शेड मय चारदीवारी , अग्रवाल भवन में हॉल का निर्माण करवाया गया तथा ग्राम पंचायत दांता को एक कचरा संग्रहित करने के लिए गाड़ी भी दी गई ।