Posted inGeneral News

अंडरपास में भरा 6 फीट पानी,यातायात हुआ बाधित

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पलसाना कस्बे में हुई तेज बारिश

सीकर(राकेश कुमावत) जिले में बारिश का दौर शुरू मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सीकर जिले के पलसाना कस्बे में आज मंगलवार को एक घंटा लगातार मूसलाधार बरसात हुई, जिसके चलते खण्डेला रोड पर बने अंडरपास के अंदर 6 फीट पानी भर गया और एक ट्रक अंडरपास के अंदर फस गया। उसके बाद यातायात दोनों और ठहर गए जिससे यातायात प्रभावित हुआ। वहीं दूसरी ओर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बनी 50 फीट की दीवार गिर गई तथा ग्राम पंचायत पलसाना भवन के मुख्य द्वार पर पानी भर गया व निचले इलाकों में बरसात का पानी घरो में घुस गया। जिसमे लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। इस इलाके की मुख्य सड़क ऊँची होने के कारण बरसात का पानी बाहर नही निकल पाता जिससे घरों में पानी का जमाव हो जाता है।