Posted inGeneral News

यूपी सरकार के मंत्री झुंझुनूं कार्यकर्ताओं से मिले

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री उदयभान का स्वागत

झुंझुनूं, उत्तर प्रदेश सरकार में लघु एवं मध्यम उद्योग खादी एवं ग्रामीण उद्योग, हथकरघा एव वस्त्र उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह एक निजी दौरे पर झुंझुनू आए । मान नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साफ़ा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया । इस मौक़े पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री उदय भान सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होने डिजिटल इंडिया पर ज़ोर दिया , जिसका फ़ायदा प्रत्येक भारतीय को इस कोरोना रूपी वैश्विक महामारी में मिला है । भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैलियों के माध्यम से पूरे विश्व में पहल की है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराध व अपराधियों पर पूर्ण अंकुश लगाया है । कोरोना वायरस की रोकथाम में उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि दिगम्बर सिंह ने जब सूरजगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ा था उस समय वे झुंझुनू ज़िले में प्रचार प्रसार हेतु आए थे । उस समय में कार्यकर्ताओं से उनका एक परिवार जैसा जुड़ाव हो गया । आज वही जुड़ाव उन्हें झुंझुनू लेकर आया है। प्रेस वार्ता से पूर्व चौधरी कई कार्यकर्ताओं के घर गए व भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट की । उन्होंने कार्यकर्ता व संगठन के बारे में विस्तार से बताया । इस मौक़े पर नगर अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, अरूणा सिहाग, दलीप सैनी, विजेन्द्र हटवाल, महेंद्र सोनी, विकास पुरोहित, अशोक बाल्मिकी, सुभाष सैनी, पुरुषोत्तम सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।