Posted inGeneral News

उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मतदाता सूची में जुड़े गलत नामों को हटवाने के लिए

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] आज शुक्रवार को कस्बे के वार्ड नंबर 40 के कृष्णकांत उर्फ जोनी सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर 40 के मतदाता सूची में लगभग 200 ऐसे नाम है जो वार्ड 40 के नजदीकी वार्ड तथा आसपास के गांव के लोगों के नाम गलत तरीके से जुड़वाएं गए हैं ऐसे लोगों के नाम जोड़े गए हैं जिनके घर इस वार्ड में है ही नहीं ऐसे में निवेदन किया गया कि ऐसे सभी नामों को जो गलत जोड़े गए हैं उनको जांच करवा कर तुरंत प्रभाव से हटाया जाए ज्ञापन देने के दौरान कृष्णकांत, जॉनी सैनी, सुनील कुमार मीणा, प्रफुल्ल सैनी, हरी सैनी, कुंदन राकसिया, ओमप्रकाश सैनी, अमित गोड़, कमल सैनी आदि समस्त वार्ड न 40 के लोग थे सहित अन्य मौजूद रहे।