Posted inGeneral News

उपसभापति एवं उपाध्यक्ष पदों पर कांग्रेस का कब्जा

जिले की तीन नगर निकायों में

झुंझुनू, जिले की तीन नगर निकायों में बुधवार को एक उपसभापति एवं दो नगर पालिका उपाध्यक्ष चुनें गये। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि झुंझुनू नगर परिषद के उपसभापति पर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार को 43, भाजपा प्रत्याशी बुधराम सैनी को 16 मत प्राप्त हुए, वहीं एक मत नोटा पर रहा। पिलानी नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका को 26 एवं भाजपा के धमेन्द्र नेहरा को 16 मत प्राप्त हुए। बिसाऊ नगर पालिका में कांग्रेस के प्रत्याशी रामगोपाल सैनी निर्वाचित हुए। झुंझुनू नगर परिषद में राकेश कुमार उपसभापति बने, वहीं पिलानी में दीपिका एवं बिसाऊ में रामगोपाल सैनी पालिका उपाध्यक्ष बनें।