Posted inGeneral News

वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी अवैध दुकानों को तोड़ा

झुंझुनू शहर के कमरुद्दीन शाह दरगाह मार्ग पर

झुंझुनू, कमरुद्दीन शाह दरगाह मार्ग पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाई गई अवैध दुकानों को जिला कलेक्टर उमरदीन खान के आदेश पर तोडा गया । वक्फ बोर्ड चेयरमैन की ओर से जिला कलेक्टर को दिए गए आदेश में वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था । उसे तोड़ने के निर्देश दिए गए थे उसी के चलते जिला कलेक्टर ने तहसीलदार व पुलिस को मौके पर भेजकर अवैध बनाई गई दुकानों को तोड़ा गया। मौके पर भारी संख्या में मोहल्ले के लोग व पुलिस बल तैनात किया तहसीलदार ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर जो अवैध निर्माण किया गया था। उसे तोड़ा गया है और हिदायत दी गई है कि ऐसा करने पर इनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।