Posted inGeneral News

वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

वन विभाग भादरा की टीम के दवारा

हनूमानगढ (सत्यनारायण भाकर) भादरा वन विभाग दवारा आज इलाके के डाबडी गाँव मे पोधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया । इस मोके पर भादरा विधायक बलवान पूनिया के प्रतिनिधि पारस डूडी ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सभी ने मिलकर एक दर्जन से अधिक पौधरोपण किया। कार्यक्रम मे आदर्श ग्राम विकास समिति डाबडी व क्षेत्रीय वन अधिकारी जगदीश साहरण एव वन विभाग कर्मचारी भीमसिह, भालेराम, अनीलकूमार, सरपंच मन्जू देवी के नेतृत्व मे ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण कर वनो के प्रति जाग्रति लाने का कार्य किया गया । ग्रामीणों ने भी इस कार्यकम के उपलक्ष्य ,एक व्यक्ति एक पेड लगाने का सकल्प लिया। कार्यक्रम मे वन विभाग रेन्ज भादरा के कर्मचारियों ने वन विभाग की भूमि पर खेजडी के बीजो का भी छिडकाव किया।