Posted inGeneral News

वन स्टॉप सेंटर सखी का अवलोकन किया

जिला कलक्टर ने

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित वन स्टॉप सेंटर सखी का अवलोकन किया और यहां की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर आई निराश्रित महिला की देखभाल के बारे में वहां मौजूद स्टाफ से बातचीत की और कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार केंद्र का संचालन किया जाए ताकि पीड़ित महिलाओं को समुचित सुरक्षा, सहायता, उपचार और परामर्श मिल सके। जिला कलक्टर ने संचालन कर रही एजेंसी जिला पर्यावरण सुधार समिति के सचिव राजेश अग्रवाल से इसके संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर के लिए सीडीपीओ कार्यालय के पीछे जगह चिन्हित की गई है। यहां स्थायी भवन बनाने के लिए सरकार को पुनः बजट के लिए लिखा जाएगा तथा बजट आने पर सखी केंद्र के लिए स्थाई भवन बना दिया जाएगा। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार, पीआरओ कुमार अजय, जिला पर्यावरण सुधार समिति के राजेश अग्रवाल, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान सहित अधिकारीगण मौजूद थे।