Posted inGeneral News

वन विभाग की टीम ने आश्रम को किया सील

आश्रम में लॉक डाउन व धारा 144 की हो रही थी अवेहलना

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] विधानसभा क्षेत्र के बाघोली ग्राम पंचायत के मंडी वाले बालाजी के पास वन विभाग की जमीन में चल रहे विदेह नाम के आश्रम को रेंजर रणवीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आश्रम के सभी कमरो को सील कर दिया। रेंजर ने बताया की आश्रम में लॉक डाउन व धारा 144 की अवेहलना करने की शिकायतें लगातार आ रही थी। जिसके चलते एसडीएम के आदेश पर आश्रम के सभी कमरों को सील किया गया है। सील किए गए कमरों की निगरानी के लिए वन विभाग की ओर से 2 कर्मचारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। टीम में सतीश मीणा, सुभित चौधरी विनोद यादव, पवन कुमार, विजय सिंह, वन मित्र फूलचंद गुर्जर आदि मौजूद थे।