Posted inGeneral News

वन विकास कार्यों का किया निरीक्षण

वन सुरक्षा एवं प्रबंध समितियों द्वारा

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) कस्बे के पनिहारवास में वन सुरक्षा एवं प्रबंध समितियों द्वारा संपादित करवाए जा रहे वन विकास कार्यों का भीमाराम चौधरी, उपवन संरक्षक सीकर व वीरेंद्र सिंह कृष्णिया सहायक वन संरक्षक सीकर द्वारा निरक्षण किया गया व उपस्थित स्टाफ व प्रबंधन सदस्यों को पौधारोपण तकनीक के बारे में बताया। देवेन्द्र सिंह राठौर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीमाधोपुर ने बताया कि वफ्फ निरीक्षण घीसा लाल जाट प्रभारी वनपाल, विनोद मीणा, जुगराज मीणा, राजेन्द्र सैनी आदि उपस्थित थे।