Posted inGeneral News

वंदे मातरम् के नारों के बीच पथ सचंलन निकाला गया

गणतंत्र दिवस से पूर्व विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने

फतेहपुर,[बाबूलाल सैनी] गणतंत्र दिवस से पूर्व शहर जालान आदर्श विद्या मन्दिर मुख्य बाजार होतें हुए हनुमान प्रसाद आर्दश विद्या मन्दिर तक जय घोष के बीच वंदे मातरम् के नारों के बीच पथ सचंलन निकाला गया। प्रधानाचार्य नरपत सिंह राठौड़ ने बताया कि पथ संचलन मे सैकड़ो छ़ात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया जगह-जगह पुष्प् वर्षा कर लोगों ने पथ संचलन का स्वागत किया ।कार्यक्रम मे महेन्द्र शर्मा ने बताया सुरेश शर्मा द्वारा चुरू रोड़ स्थित हनुमान प्रसाद धानुका आर्दश विद्या मन्दिर मे नेताजी सुभाष् चन्द्र बोस की जीवनी बातकर उनके पथ पर चलनें का संदेश दिया। वही कार्यक्रम मे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, महारानी लक्ष्मीबाई सहित महापुरूषों की झांकी भी सजाई इस दौरान जगदिश शर्मा, श्याम शर्मा, धनश्याम गुर्जर, श्रवण गुर्जर सहित अनेक अध्यापक मौजुद रहे