Posted inGeneral News

बावड़ी का सबल परिवार लड़ रहा कोरोना के खिलाफ जंग

ग्राम पंचायत बावड़ी के वार्ड तीन

बावड़ी,[अरविन्द कुमार] ग्राम पंचायत बावड़ी के वार्ड तीन की बेटी पिंकी सबल का पूरा परिवार कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहा हैं। पिंकी सबल ने बताया कि मैं सीकर के जनाना अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में लेबर रूम में सेवाएं दे रही हूँ तथा मेरे पति अवतार खांडेकर मेरे ससुराल दांता कस्बे के सीएससी में नर्सिंग स्टाफ मेल नर्स सेकंड में कार्यरत है। सबल ने बताया कि उनके देवर डॉ अश्विनी और देवरानी डॉ रीना भी उदयपुर में लगातार सेवाएं दे रहे हैं। सबल कि सास मीरा देवी ने बताया कि वो वीडियो कॉल के जरिये अपने बेटे तथा पुत्रवधू से बात करती है।