Posted inGeneral News

वेदप्रकाश सातवीं बार बने राजस्थान शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष

सूरजगढ़ के वार्षिक अधिवेशन में

सूरजगढ़(के के गाँधी) रा.मा.वि. सूरजगढ़ मंडी में आयोजित शिक्षक संघ सियाराम उपशाखा सूरजगढ़ के वार्षिक अधिवेशन में वेदप्रकाश घरड़ु को सातवीं बार ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम मान थे। विशिष्ट अतिथि जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष सुदेश यादव थे। अधिवेशन के दौरान शिक्षा, शिक्षक व विद्यार्थी हितों व समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष वेदप्रकाश, कार्यकारी अध्यक्ष रामफल गुरावा, मंत्री ताराचंद सोनी, महिला मंत्री प्रेमलता सैनी, कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रवक्ता जगदीश मेचु को नियुक्त किया गया।