Posted inGeneral News

विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

उपखंड अधिकारी को

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) आज गुरुवार को एसएफआई द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सरकार प्रोविजनल के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट कर रही है तो अगले साल एक साथ परीक्षा देनी होगी। इसलिए सरकार को पूर्ण रूप से प्रमोट करना चाहिए साथ ही इस सत्र की संपूर्ण फीस माफ करें तथा विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देते हुए जीवन बीमा करवाना चाहिए। ज्ञापन देने के दौरान गोविंद शर्मा, रजा अली, नदीम खान, मोहम्मद इकराम, सदाकत अली, आजाद सिंह, अब्दुल अंसारी, इमरान एजाज, हैदर अली, रोहिताश वाजिद, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद आसिफ सहित अन्य मौजूद रहे।