Posted inGeneral News

विदाई पर अभिनंदन व सम्मान कार्यक्रम आयोजित

सहायक आबकारी अधिकारी का

झुंझुनू, सहायक आबकारी अधिकारी अरविंद प्रताप सिंह को उनके नागौर स्थानांतरण पर रानी सती रोड चूना का चौक पार्क में योग साधना केंद्र पर योग शिविर में योग साधकों द्वारा विदाई पर अभिनंदन व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अरविंद प्रताप सिंह को मिठाई खिला कर, माल्यार्पण कर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट करके अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डा.कैलाश लाहोरा, मंगेज सिंह, चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिव चरण पुरोहित, झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमा शंकर महमियां, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, कालूराम तुलस्यान, सुभाष पारीक, राम रतन पंसारी, शीतल प्रकाश तुलस्यान, दिनेश संघई, देवाशीष शर्मा आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।