Posted inGeneral News

विदेशी पर्यटको ने स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ

इटली के पर्यटको का एक दल रविवार को मण्डावा आया और स्वच्छता मिशन की सफलता पर पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए अभियान की तारीफ की है । दल की प्रमुख कैटरीना ने कहा कि साफ – सफाई, पानी को सुरक्षित रखना और स्वच्छता की स्थिति में सुधार करना पूरी दुनिया के सामने आम चुनौती है । हम उम्मीद करते है कि इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हर देश प्रयास करेगा और प्रगति की उम्मीद है ।