Posted inGeneral News

विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा पहली प्राथमिकता – सूरजगढ़ विधायक

जीत के बाद जश्न मनाते पुनियां समर्थक
जीत के बाद जश्न मनाते पुनियां समर्थक

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] सूरजगढ़ विधानसभा से विजयी भाजपा उम्मीदवार सुभाष पुनियां ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मंगलवार को जीत के बाद घर पहुंचे विधायक सुभाष पुनियां ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उसे कायम रखते हुए क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएगें। मतगणना शुरू होते ही सुभाष पुनियां ने कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रवण कुमार से बढ़त हासिल कर ली थी जो लास्ट राउंड तक कम ज्यादा होते हुए कायम रही अंत में सुभाष पुनियां ने श्रवण कुमार को 3425 वोटों से हराया। जीत के बाद पुनियां के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया सुभाष पुनियां जिंदाबाद के नारे लगाए, पटाखे फोड़े गए मिठाई बांटी गई वहीं एक दुसरे को गले लगाकर बधाईयां दी गई।
-दोनों खेमों में बंटी मिठाईयां
सुबह आठ बजे ज्योंही मतगणना शुरू हुई भाजपा प्रत्याशी सुभाष पुनियां ने कांग्रेस प्रत्याशी से बढ़त बना ली जो लगातार बढ़ती गई दोपहर तक पुनियां के समर्थकों ने अपने नेता की जीत मानकर जश्न की शुरूआत कर दी लेकिन दोपहर बाद अचानक कांगे्रस खेमें में आतिशबाजी शुरू हो गई कांग्रेस समर्थकों ने कहा कि श्रवण कुमार नौ सो वोटों से चुनाव जीत गए यह सुनते ही पुनियां समर्थक मायुश हो गए। ज्योहिं पता चला की अभी पन्द्रह राउंड की मतगणना हुई है जिसमें पुनियां की लीड तीन हजार से ज्यादा थी जो घटकर आधी हो गई। सही सुचना मिलने पर समर्थकों ने चैन की सांस ली। सबसे अंत में सूरजगढ़ सीट का परिणाम जारी हुआ जिसमें पुनियां विजयी हुए।